Tuesday, June 1, 2010

पंजाब में आतंकियों पर पाक कसेगा नकेल

लाहौर। पाकिस्तान ने पहली बार संकेत दिया है कि वह अपने पंजाब राज्य में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर सकता है। यह ऑपरेशन अफगानिस्तान के समीपवर्ती कबाइली क्षेत्र में जारी अभियान की तर्ज पर होगा।

न्यूज चैनल सिटी-42 को दिए इंटरव्यू में गृहमंत्री रहमान मलिक ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने माना कि पंजाब में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-झंगवी, सिपह-ए-साहबा जैसे आतंकी संगठनों ने तालिबान और अल-कायदा से हाथ मिला लिए हैं। इनके खिलाफ पंजाब के दक्षिणी हिस्से में ऑपरेशन शुरू होगा। मलिक ने बताया कि दक्षिणी पंजाब में छिपे आतंकी अब सतह पर आ गए हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी क्योंकि अब ऐसी हत्याएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

सात लोग गिरफ्तार: इस बीच, अधिकारियों ने लाहौर में अहमदियों की की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में न्यूज चैनल सिटी-42 का एक कर्मचारी भी मारा गया था। गृहमंत्री कर्मचारी की मौत पर सांत्वना जताने इस न्यूज चैनल के कार्यालय में आए थे

No comments: