Saturday, June 5, 2010

भारतीय डाक्टर पर यौन दुराचार के 18 आरोप

लंदन. ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) में अस्थायी तौर पर काम करने वाले भारतीय डाक्टर येनुगुला श्रीनिवास (40) पर यौन अपराध के 18 आरोप लगाए गए हैं। डाक्टर पर आरोप है कि उसने आक्सफोर्डशायर में आपरेशन के दौरान कई महिला मरीजों से छेड़खानी की।

श्रीनिवास ने मद्रास विश्वविद्यालय से वर्ष 1992 में मेडिकल की डिग्री हासिल की थी। थामस वैली पुलिस ने उसे फिलहाल जमानत पर रिहा कर दिया है। वह 11 जून को आक्सफोर्ड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होगा।

श्रीनिवास पर फरवरी 2008 से जुलाई 2009 के बीच जिन महिलाओं से यौन अपराध करने के आरोप लगाए गए हैं, उनकी उम्र 20 से 40 साल के बीच है। आरोपों के अनुसार, डाक्टर श्रीनिवास ने इस्लिप, सेंट क्लेमेंट्स और हेडिंगटन में आपरेशन के दौरान महिला मरीजों के यौनांगों से छेड़खानी की।

एनएचएस के एक प्रवक्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि डाक्टर श्रीनिवास आपराधिक आरोपों का सामना कर रहा है। थामस वैली पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है।

No comments: