अवैध कब्जे कराने वाले पुलिस कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
चंडीगढ़। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपना ध्यान जुर्म रोकने और पुलिस संबधी लोगों की धारणा बदलने की ओर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को स्नैचिंग, चोरी और लूटखसोट जैसे छोटे जुर्मो के अलावा किसी भी प्रकार की जायदाद, नाजायज कब्जों के खिलाफ विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी नाजायज कब्जों को बढ़ावा देगा या फर्जी केस दर्ज करने का दोषी पाया गया तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी। राज्य के प्रमुख सचिव गृह एआर तलवार और डीजीपी पीएस गिल के साथ जिला पुलिस प्रमुखों की मासिक कारगुजारी की समीक्षा करते हुए बादल ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री के नाते पंजाब पुलिस को हर सुविधा, पदोन्नतियों के अलावा विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करने का हरसंभव यत्न किया है और इसके लिए वे किसी भी जिला पुलिस प्रमुख द्वारा अपने जिले मंे अमन और कानून व्यवस्था को कायम रखने में किसी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि विभिन्न गिरोहों की शिनाख्त और उन्हें काबू कर, अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों पर नजर रखकर, सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर और अति आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए जुर्म को घटित होने से रोकने की दिशा में बड़ी प्राप्ति की जा सकती है
No comments:
Post a Comment