इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि भारत के साथ युद्ध की कोई संभावना नहीं है। जरदारी ने न्यूजवीक मैगजीन को दिये एक साक्षात्कार में भारत के साथ युद्ध की किसी भी तरह की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि वह स्वभाव से उदारवादी और लोकतांत्निक विचारधारा में विश्वास रखते हैं।
उन्होंने कहा मैं कभी भी धोखेबाज नहीं हो सकता हूं, मैं स्वभाव से उदारवादी हूं, मेरे विचार से किसी भी समस्या के समाधान के लिए युद्ध कभी भी विकल्प नहीं हो सकता। राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है।
उन्होंने कहा कि देश में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पीपीपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार और संसद को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा.मैं सोचता हूं कि पाकिस्तान में लोकतांत्निक ताकतें मजबूत हो गई है। लेकिन हम सभी राजनीतिज्ञ है और मेरा मानना है कि सरकार और संसद को कोई खतरा नहीं है।
No comments:
Post a Comment