Sunday, May 30, 2010

प्लेन में सोती रह गई अकेली महिला

फिलाडेलफिया. अमेरिका में एयरलाइन कर्मचारियों की लापरवाही से एक महिला यात्री को फ्लाइट लैंड होने के चार घंटो बाद तक प्लेन में ही लॉक रहना पड़ा। अब यह महिला लापरवाही और प्रताड़ना के लिए यूनाइटेड एयरलाइन पर मुकदमा कर रही है।

36 वर्षईय जिंजर मैकग्यूरी को वाशिंगटन से फिलाडेलफिया आ रही एक देर रात की फ्लाइट के दौरान नींद आ गई थी। प्लेन रात 12 बजकर 27 मिनट पर फिलाडेलफिया में लैंड हुआ और सब यात्री उतर कर चले गए लेकिन जिंजर सोती रह गई।

हालांकि जिंजर को एक सफाइकर्मी नें जगा दिया था लेकिन उसे तब तक प्लेन में ही बंद रखा गया जब कि सुरक्षा अधिकारी संतुष्ट नहीं हो गए की वो आतंकवादी नहीं है।

जिंजर के वकील जैफरी फीजर ने बताया कि जिंजर एयरलाइन पर लापरवाही, मानसिक और भावनात्क उत्पीड़न और गैरकानूनी रूप से हिरासत में लेने का मुकदमा दर्ज करा रही है।

यूनाइटेड एयरलाइन की प्रवक्ता साराह मैजियर ने बताया कि हम अपनी सहयोगी ट्रांस स्टेट्स एयरलाइन के साथ मिलकर ग्राहक को हुई समस्या का कारण जानने और समाधान ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

No comments: