Sunday, May 30, 2010

मैच फिक्सिंग का जिन्न

मैच फिक्सिंग का जिन्न
काउंटी क्रिकेट में फिक्सिंग! खिलाड़ियों ने की शिकायत
एक बार फिर इंग्लिश काउंटी में मैच फिक्सिंग का साया गहराता नजर आ रहा है। इंग्लैंड के एक अखबार डेली टेलीग्राफ के मुताबिक काउंटी क्रिकेट के दो खिलाड़ी और एक मैच के अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनसे बुकिज ने संपर्क साधने की कोशिश की। पिछले ही हफ्ते एक सीनियर काउंटी खिलाड़ी ने भी यही दवा किया था कि एक भारतीय व्यवसायी ने मैच फिक्स करने के लिए उनसे संपर्क साधा था। इस खबर के बाद Professional Cricketers' Association ने अपने खिलाड़ियों को आगाह किया कि अगर आने वाले समय में उनसे कोई संपर्क साधने कि कोशिश करता है तो वो तुरंत ही इसकी शिकायत आईसीसी की एंटी करप्शन युनिट को दर्ज कराए।
राठौड़ ने जेल में की पत्नी से मुलाकात
चंडीगढ़, 29 मई (आईएएनएस)। रुचिका मामले में गिरफ्तारी के बाद बुड़ैल जेल में बंद हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिदेशक एसपीएस राठौड़ ने चार दिन बाद शनिवार को पहली बार अपनी पत्नी आभा राठौड़ से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आभा व एक अन्य रिश्तेदार ने राठौड़ के साथ लगभग एक घंटा से अधिक समय बिताया। आभा व उसके साथ आई अन्य महिला ने राठौड़ को घर का बना खाना खिलाया व करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि ...
रोडिक बने उलटफेर के शिकार, मरे व सेरेना जीते
छठी वरीयता प्राप्त अमेरिका के एंडी रोडिक फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में शनिवार को बड़े उलटफेर के तहत गैर-वरीय रूस के तिमुरेज गाबास्वीली के हाथों पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए जबकि विश्व नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स, पांचवीं वरीयता प्राप्त राबिन सोडरलिंग तथा तीसरी वरीयता सर्बिया के नोवाक जोकोविच अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर गए। चौथी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे, सातवीं वरीयता

7 जून को चुनी जाएगी एशिया कप के लिए टीम
मुंबई। श्रीलंका में अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन 7 जून को दिल्ली में किया जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि टीम में सीनियर खिलाड़ियों को चुना जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय जिम्वाब्बे दौरे पर है और अभी उसमें कोई भी सीनियर खिलाड़ी नहीं है। एशिया कप में चार देशों की टीमें खेल रही हैं। टूर्नामेंट के सभी मैच दाम्बुला में होंगे और पहला मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 15 जून को खेला जाएगा। ...
IPL-4 iks tIm sy Kyly>gy scIn ?

सचिन पिछले तीन सालों से सिर्फ मुबंई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
मुंबई। सचिन तेंदुलकर आईपीएल सीजन 4 में पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेल सकते हैं। सचिन ने पुणे में एक समारोह में ये बयान दिया है कि उन्हें क्रिकेट से प्यार है और वो किसी भी टीम की तरफ से खेल सकते हैं।
सचिन पिछले तीन सालों से सिर्फ मुबंई इंडियंस के लिए खेलते हैं। तेंदुलकर ना सिर्फ मुंबई इंडियस के कप्तान है बल्कि इस फ्रैंचाइजी के मालिक मुकेश अंबानी और उनके परिवार के बेहद करीब हैं। लेकिन सचिन की बातों से तो कुछ ऐसा ही लगता है कि मुंबई इंडियंस भले ही उनका पहला प्यार हो लेकिन पुणे से खेलने में उनको कोई ऐतराज नहीं है।
पुणे में स्वरकोकिला लता मंगेशकर के नए अस्पताल के शिलन्यास पर सचिन ने ये दिलचस्प बात कही।
मालूम हो कि आईपीएल 4 के लिए एक बार फिर नए सिरे से खिलाड़ियों की बोली लगेगी। जिस तरह सहारा ने सबसे ज्यादा 1702 करोड़ की बोली लगाकर टीम खरीदी थी मुमकिन है कि सचिन जैसे कोहिनूर को टीम में शामिल करने के लिए सहारा किसी भी हद तक जा सकता है। वैसे भी आईपीएल टीम खरीदने के साथ ही सहारा ग्रुप के कर्ता-धर्ता सुबर्त रॉय ने सचिन को टीम में शामिल करने की इच्छा जताई थी।
गौरतलब है कि पिछले तीन सालों से मुंबई इंडियस की कप्तानी करने वाले सचिन की अगुवाई में ही इस साल मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल तक का सफर तय किया। सचिन के ही कहने पर नीता अंबानी ने पोलार्ड को टीम में शामिल करने के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई थी। जहीर को भी सचिन रॉयल चैलेंजर्स से अपनी टीम में लाए थे।
सचिन मुंबई इंडियस छोड़े या ना छोड़े लेकिन पुणे में शुक्रवार के उनके एक बयान ने आईपीएल 4 के लिए हर फ्रैंचाइजी को क्रिकेट के इस भगवान को अपनी-अपनी टीमों में शामिल करने की एक छोटी सी उम्मीद जगा दी है।

No comments: