Sunday, May 30, 2010

अजगर में लिपटी बच्ची!

आस्ट्रेलिया में एक छोटी बच्ची की अजगर के साथ तस्वीर ने बवाल खड़ा कर दिया है। बाल अधिकारों के लिए लड़ने वाले संगठनों ने सनशाइन कोस्ट इलाके के एक दंपति द्वारा अपनी मासूम बच्ची की अजगर के साथ तस्वीर खींचने पर आलोचना की है।

इस तस्वीर में चार माह की लिली कूपर एक 4 मीटर लंबे अजगर के बीच में लेटी है और अजगर ने उसके चारो तरफ घेरा बना रखा है। यह तस्वीर एक चिड़ियाघर की है जिसमें लिली के माता-पिता काम करते हैं।

आस्ट्रेलियन चाइल्डहुड फाउंडेशन के मुख्याधिकारी जोए टुकी का कहना है कि तस्वीर लेने का कितना भी अच्छा मौका क्यों न हो लेकिन बच्चे को खतरे में डालने को सही नहीं ठहराया जा सकता। अगर यह फोटो वास्तविक है तो मैं कह सकता हूं कि बच्चों को चोट पुहंचने की संभावना बहुत ज्यादा थी।

No comments: