रुचिका केस: स्कूल से निकाले जाने की रिपोर्ट पर निर्णय नहीं
नई दिल्ली. बहुचर्चित रुचिका गिरहोत्रा मामले में सीबीएससी ने चंडीगढ़ स्कूल द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर अभी तक कोई निर्णय नहीं दिया है। गौरतलब है कि सेकरेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से रुचिका को निकलवा देने के मामले में डीजीपी एसपीएस राठौर की भूमिका की जांच सीबीएससी कर रही है।
सीबीएससी के चेयरमैन विनीत जोशी ने कहा कि एक समिति के समक्ष स्कूल ने यह रिपोर्ट पेश की थी। फिलहाल इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। चंडीगढ़ के सेकरेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल ने रुचिका को स्कूल से निकालने के बाद सीबीएससी को मार्च में अपनी रिपोर्ट दी थी। स्कूल का कहना है कि उसने रुचिका को फीस जमा नहीं करने के कारण यह निर्णय लिया था। अत: उसने कुछ भी गलत नहीं किया है।
गौरतलब है कि रुचिका के परिवारजनों का आरोप था कि एसपीएस राठौर के कहने पर उसे स्कूल से निकाल दिया गया। इस पर सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट प्रेरणा पुरी ने कहा था कि समय पर फीस न दिए जाने के कारण स्कूल से निकालने की बात संतुष्टिजनक नहीं है। विवाद है कि फीस जमा नहीं करने वाले 135 विद्यार्थियों में से सिर्फ रुचिका को ही स्कूल से बेदखल क्यों कर दिया गया था।
No comments:
Post a Comment