अटारी. पाकिस्तान में तालिबानी आतंकियों का हिंदू-सिख परिवारों पर कहर बदस्तूर जारी है। संपत्ति की लूटपाट, बहू-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ बेरोकटोक हो रहा है। यही कारण है कि परिवार के परिवार उजड़कर भारत की तरफ पलायन कर रहे हैं।
समझौता एक्सप्रैस के जरिए चार परिवारों के 22 सदस्य शरण लेने के लिए भारत पहुंचे। अपने परिवार के दस सदस्यों को लेकर भारत आए राकेश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान में वे लोग दोयम दर्जे की जिंदगी बसर कर रहे हैं। इंसाफ के लिए अगर पुलिस के पास जाओ तो वहां भी सुनवाई नहीं होती। चार सदस्यों को लेकर आए दुर्गा दास ने बताया कि शाम को कौन कहे अब तो उनके घरों की महिलाओं के लिए दिन में भी घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। उनका कहना है कि भारत सरकार पाकिस्तान पर दबाव बनाए और उनकी सुरक्षा पाकिस्तान में यकीनी हो।
No comments:
Post a Comment