पंचकूला. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) ने बचे हुए रिहायशी प्लॉटों के दाम बढ़ा दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जोकि हुडा के चेयरमैन भी हैं, की अनुमति से प्लॉटों के दाम उनकी लोकेशन और डिमांड के आधार पर बढ़ाए गए हैं।
चालू वित्त वर्ष के एवज में जो नए रेट तय किए गए, उसमें पंचकूला, फरीदाबाद और गुड़गांव में बाकी शहरों की तुलना में दाम कुछ महंगे होंगे। वजह यह है कि ये तीनों शहर हुडा के हिसाब से ‘हाई पोटेंशियल जोन’ में हैं। प्लॉटों के दाम मौटे तौर पर 300 से लेकर 1600 रुपए प्रति वर्ग मीटर बढ़ाए गए हैं।
अंबाला, अंबाला कैंट, गुहला-चीका, जगाधरी, नारायणगढ़, कुरुक्षेत्र, कैथल, पुंडरी, बहादुरगढ़, पानीपत, रोहतक, सोनीपत सहित अन्य शहरों में बचे हुए रिहायशी प्लॉटों के दाम प्लॉटों की लोकेशन व डिमांड को ध्यान में रखते हुए बढ़ाए गए हैं। प्लॉट महंगे होने से इस साल में विभिन्न अर्बन इस्टेट्स में ऑफर किए जाने वाले 14 हजार प्लॉटों से हुडा के खजाने को करोड़ों रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा और अलॉटियों की खासी जेब ढीली होगी। फरीदाबाद के सेक्टर-2 में जिन प्लॉटों का रेट पिछले साल 9 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर था, अब उन्हीं का दाम 10 हजार 58 रुपए तय किया गया है।
यानी 10 मरले (250 गज) प्लॉट की सरकारी कीमत अब 2 लाख 64 हजार 500 रुपए ज्यादा रहेगी। गुड़गांव के सेक्टर-1 व 2 में जिन प्लॉट का रेट पिछले साल 13 हजार 600 रुपए प्रति वर्ग मीटर था, अब वही प्लॉट हुडा 15 हजार रुपए के हिसाब से बेचेगा। यानी 10 मरले के प्लॉट की सरकारी कीमत अब 3.5 लाख रुपए ज्यादा वसूली जाएगी।
पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के सेक्टर-2 व 6 में जिन प्लॉटों का रेट पिछले साल 9400 रुपए प्रति वर्ग मीटर तय था, अब 10 हजार 300 रुपए के हिसाब से बेचे जाएंगे। 10 मरले के प्लॉट के लिए हुडा के खजाने को 2.25 लाख रुपए ज्यादा मिलेंगे। सेक्टर-11, 12, 12ए, 15 और 17 में हुडा के प्लॉट 10 हजार 700 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से ऑफर होंगे, जबकि पिछले साल का रेट 9 हजार 700 रुपए तय था। इसी तरह अलग-अलग शहरों में प्लॉट डिमांड व लोकेशन को देखते हुए महंगे किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment