डेनवर. अमेरिका के कोलाराडो राज्य को 1974 में दिए गए बेशकीमती चांद से लाए गए पत्थर नहीं मिल रहे हैं। ब्लैक मार्केट में इन पत्थरों की कीमत 5 मीलियन डॉलर (लगभग 23.34 करोड़ रुपए) आंकी गई है। कुछ लोगों का मानना है कि ये पत्थर एक छात्र द्वारा अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करने तक सुरक्षित थे।
1969 में चांद से लाए गए पत्थरों का एक अन्य सेट राज्य के हिस्ट्री म्यूजियम में एक दशक पहले मिला था। अब इसे कोलोरा़डो सरकार की इमारत में देखने के लिए रखा गया है।
'द डेनवर पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक चांद से लाए गए पत्थरों का दूसरा सेट न ही हिस्ट्री म्यूजियम के पास है और न ही डेनवर म्यूजियम ऑफ नेचर एंड साइंस में है। गर्वनर हाउस को भी इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।
No comments:
Post a Comment