बेंगलुरु. आर्ट ऑफ लिंविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर पर हुए फायरिंग मामले में आज पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध के पास से एक लायसेंसी बंदूक भी बरामद किया है।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति महादेव प्रसाद ने बताया कि श्रीश्री रविशंकर के आश्रम के सामने उसका एक फॉर्म हाउस है और महादेव ने कुत्तों को भगाने के लिए दो राउंड गोलियां चलाई थी, लेकिन गलती से यह गोली श्रीश्री एक भक्त को जा लगी। पूछताछ के बाद पुलिस ने महादेव को छोड़ दिया है।
कर्नाटक के डीआईजी ने बताया कि रविशंकर पर हुए फायरिंग केस को अब सुलझा लिया गया है। यह पूरी तरह से अब साफ हो गया है कि रविशंकर पर फायरिंग किसी दुश्मनी की वजह से नहीं बल्कि गलती से चली थी। महादेव का मकसद कुत्तों को भगाना था न की श्रीश्री पर हमला करना। गौरतलब है कि 30 मई को बेंगलूरु से 30 से 40 किमी दूर स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के काफिले पर एक अज्ञात बंदूकधारी ने हमला कर दिया था जिसमें रविशंकर का एक शिष्य घायल हुआ था।
No comments:
Post a Comment