Yangtze Riverलंदन। एक नए अध्ययन में खुलासा किया गया है कि दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी चीन की ‘यांगत्जे’ चार करोड़ साल पुरानी है । ब्रिटेन की डरहम यूनिवर्सिटी की अगुवाई वाले एक दल ने अध्ययन में पाया है कि यांगत्जे नदी ने साढ़े चार करोड़ साल पहले तीन खाइयों को काटना शुरू किया ।
तीनों खाइयों के उद्गम ने दिखाया कि यांगत्जे नदी छोटी-छोटी जलधाराओं के रूप में पैदा हुई जो मध्य चीन के कम उंचाई वाले पर्वतों के बाहर पूरब और पश्चिम, दोनों दिशाओं में बहती हो । यांगत्जे नदी के बारे में यह नया खुलासा ‘जियोलॉजी’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है । नए अध्ययन से पता चलता है कि शोधकर्ताओं की ओर से पहले किए गए विश्लेषण के मुताबिक तीन खाइयों के अवसाद महज 10 से 20 लाख साल पुराने हैं ।
अध्ययन दल की अगुवाई करने वाले एलेक्जेंडर डेंसमोर ने कहा यांग्त्जे नदी उससे कहीं ज्यादा पुरानी है जितना उसके बारे में अब तक कहा जाता रहा है । यह नदी काफी लंबा समय लेकर धीरे-धीरे अपने मौजूदा स्वरूप में आयी है ।
No comments:
Post a Comment