पणजी. गोवा के पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को पाचेको ने एक महिला मित्र की हत्या में शामिल होने के आरोपों के चलते मंत्रिमंडल से आज इस्तीफा देना पड़ा। सबसे बड़ी बात पाचेको इस्तीफा देकर रफूचक्कर हो गए हैं लेकिन पुलिस उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई है।
पाचेको ने शनिवार दोपहर सीएम ऑफिस में अपना इस्तीफा फैक्स कर दिया था हालांकि शुक्रवार को इस हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच पाचेको से पूछताछ कर चुकी थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पाचेको ने अपने पत्र में कहा है कि वह नादिया टोराडो हत्या में अपने खिलाफ लगे आरोपों के कारण इस्तीफा दिया है।
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को पाचेको की करीबी मित्र 28 वर्षीय नादिया की चेन्नई में कथित रूप से जहरीली दवाई खाने से मौत हो गई थी। नादिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment