काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादी संगठन तालिबान के साथ शंति संभावनाओं पर विचार विमर्श के लिए आयोजित हो रहे जिरगा के नजदीक आज एक राकेट दागा गया। इस जिरगा में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई भी मौजूद थे। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राकेट के खाली मैदान पर गिरने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जिस समय राकेट दागा गया उस समय करजई भाषण दे रहे थे। लेकिन उन्होंने अपना भाषण जारी रखा और लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं। जिरगा में अफगानिस्तान और सीमा पार से करीब 1300 कबायली नेता तथा विशिष्ट हस्तियां भाग ले रहीं थीं। इस जिरगा का आयोजन तालिबान के साथ शांतिपूर्ण संबंधों की संभावनाओं पर चर्चा के लिया किया गया था।
No comments:
Post a Comment